PBK NEWS | चंडीगढ़ । सतलुज-यमुना लिंक नहर (एसवाइएल) पर सुप्रीम कोर्ट के हरियाणा के प्रति सकारात्मक रुख और पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद अब हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल भी पीएम से मिलने की तैयारी में हैं।
मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट ने जिस तरह केंद्र सरकार और पंजाब को नहर निर्माण का निर्देश दिया, उससे हरियाणा सरकार उत्साहित है। फैसले के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह की पीएम से मुलाकात पर प्रदेश सरकार भी चौकन्नी हो गई है।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल जल्द ही खुद प्रधानमंत्री से मुलाकात कर हरियाणा का पक्ष रखेंगे। कोशिश है कि केंद्र के माध्यम से पंजाब पर नहर निर्माण का दबाव बनाया जाए ताकि हरियाणा को उसके हिस्से का पानी मिले।
Comments are closed.