PBK News, 16 जुलाई (अजय) : कर्मचारियों की नौकरीपूरी होंने के बाद रिटायर्मेंट होते ही कई तरह की कागजी कार्यवाही से उलझने से कर्मचारियों को विभिन्न परेशानियां खड़ी हो जाती है जिसके चलते कार्यालयों में धक्के खा कर र्कमचारी अपनी सरकारी योजनाओं का समय पर लाभ नही उठा पाते है उक्त बाते पर बोलते हुए कर्मचारी चयन आयोग के सदस्य प्रो. हंशराज यादव ने बोलते हुए कही उन्होंने कहा कि कर्मचारी आसानी से ईपीएफओ की योजनाओं का लाभ व रिटायरमेंट के वक्त पैसा ले सकेगा। उल्लेखनीय है कि यूनिवर्सल खाता आधार से लिंक होने के बाद पीएफ कार्यालय से संबंधित किसी भी तरह के क्लेम के लिए कर्मचारी अपने नियोक्ता पर आश्रित नहीं रहेगा। वह स्वयं ही संबंधित फार्म भरकर क्लेम ले सकेगा। अभियान के तहत कोई भी सदस्य स्वयं यूनिवर्सल खाते में अपना आधार नंबर अटैच करवा सकता है, जबकि पहले यह कार्य नियोक्ता के जरिये होता था। यह अभियान पहली जुलाई से शुरू हुआ यह अभियान 30 सितंबर तक चलेगा।
Comments are closed.