[post-views]

शेयर बाजार : सेंसेक्स करीब 60 अंक उछला, निफ्टी 9,900 से ऊपर; विप्रो में 2.5% की तेजी

55

PBK NEWS | मुंबई: कारोबारी सप्ताह के पहले दिन शेयर बाजार ग्रीन ज़ोन में खुले हैं. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स करीब 60 अंक उछल गया जबकि निफ्टी 9,900 से ऊपर कारोबार करता देखा गया. विप्रो के शेयरों में में 2.5% की तेजी देखी जा रही है.

सुबह 9 बजकर 44 मिनट पर सेंसेक्स 64 अंकों की तेजी के साथ 32085 के स्तर पर जबकि निफ्टी 17 अंकों की तेजी के साथ 9903 के स्तर पर कारोबार करता देखा जा रहा है. बीएसई मिडकैप में गिरावट पर कारोबार होता देखा जा रहा है. यह 9 अंकों की गिरावट के साथ 15178 के स्तर पर कारोबार करता देखा जा रहा है.

विशेषज्ञों का कहना है कि सोमवार से शुरू हो रहे संसद के मॉनसून सत्र पर इस सप्ताह निवेशकों की निगाह रहेगी. रिलायंस इंडस्ट्रीज और विप्रो जैसी बड़ी कंपनियों के तिमाही नतीजों पर बाजार की नजर  बनी रहने की बात एक्सपर्ट्स कह रहे हैं.

आम्रपाली आद्या ट्रेडिंग एंड इंवेस्टमेंट्स के निदेशक एवं शोध प्रमुख अवनीश कुमार सुधांशु के हवासे से न्यूज एजेंसी भाषा ने बताया, ‘इस सप्ताह बाजार की दिशा काफी हद तक कंपनियों के तिमाही नतीजों से तय होगी.’ विशेषज्ञों का कहना है कि तिमाही नतीजों का समय होने की वजह से बाजार में शेयर विशेष आधारित गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं.

Comments are closed.