[post-views]

साध्वी प्रियंका व्यास ने किया गया पौधारोपण

190

PBK News, 20 जुलाई : गांव घामडोज सोहना में साध्वी प्रियंका व्यास एवं मुकेश जैलदार, दीपिन यादव के नेतृत्व में पौधारोपण किया गया। साध्वी प्रियंका व्यास ने पौधारोपण करते हुए कहा कि पेड़ ही हमारा जीवन है, हर एक व्यक्ति एक पेड़ अवश्य लगाए ताकि हमारा वातावरण स्वछ रहे। मुकेश जेलदार ने कहा कि जहां पौधे हमें लकड़ी, फल, शुध वायु प्रदान करते है, वहीं गाड़ी व अन्य संसाधनो से निकला ज़हरीला धुआं को भी नष्ट करते हैं। दीपिन यादव ने कहा पौधे के बिना जीवन सम्भव नहीं है। पौधे हमें ऑक्सिजन प्रदान करते हैं। पौधों से हमें काफ़ी प्रकार के लाभ होते हैं। लगातार प्रयावरण में प्रदूषण नाम का ज़हर घुलता जा रहा है। ऐसे में हमें अधिक से अधिक पोधे लगाने चाहिए, ताकि हमारा पर्यावरण स्वछ बना रहे। इस मौक़े पर मुकेश जेलदार बादशाहपुर, दीपिन यादव उपाध्यक्ष किसान मोर्चा, दिनेश यादव सन स्टील बादशाहपुर, अजय यादव, मास्टर क्रिशनकांत राघव, बिल्लु राघव, मोनु राघव, सुनील भारद्वाज, अनिल भारद्वाज,ओमबीर भारद्वाज,भारत सिंह भारद्वाज के अलावा अन्य लोग उपस्थित रहे ।

Comments are closed.