PBK NEWS | नई दिल्ली। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को दिल्ली के हैदराबाद हाऊस में पीएम की तरफ से आयोजित रात्रि भोज में शामिल होंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी निवर्तमान राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के सम्मान में रात्रि भोज देंगे। इस मौके पर नव निर्वाचित राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद भी शामिल होंगे।
कोविंद 25 जुलाई को राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे। साथ ही एनडीए के सभी मंत्री भी इसमें शामिल होंगे। इस भोज में राष्ट्रपति पद के लिए कोविंद को समर्थन देने वाले दल बीजेडी और एआईएडीएमके को भी न्योता भेजा गया है।
कोविंद के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे नीतीश
नवनिर्वाचित राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के शपथ ग्रहण समारोह में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी पहुंचेंगे। बिहार भाजपा की ओर से पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी, प्रतिपक्ष के नेता डॉ. प्रेम कुमार और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय भी दिल्ली जाने की तैयारी में हैं। सभी सांसदों को राष्ट्रपति भवन की ओर से न्योता दिया गया है।
बता दें कि नीतीश कुमार ने विपक्षी एकता को झटका देते हुए एनडीए के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद का समर्थन किया था। गुरुवार को नतीजे आने के बाद नीतीश ने फोन कर कोविंद को बधाई भी दी थी। रामनाथ कोविंद बिहार के राज्यपाल भी थे।
Comments are closed.