गुडग़ांव, 25 जुलाई (ब्यूरो) : प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा सी.एल.यू. प्रकिया को 30 दिन में पूरी करने तथा अन्य योजनाओं को जल्द पूरा करने की सौगात से लोगों को बड़ा लाभ मिलने जा रहा है। उक्त भाजपा नेता कुलदीप यादव ने बोलते हुए कही। उन्होंने कहा कि हीरोहोंडा फ्लाईओवर शुरू होने से गुरुग्राम के दिल्ली जयपुर हाइवे पर ट्रैफिक जाम की समस्यां से निजात मिलेगी।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने कहा कि 170 एकड़ में नॉलेज पार्क विकसित किया गया है, जिसमें लगभग पांच से आठ हजार लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। उन्होंने कहा कि लोगों को रोजगार के अवसर मुहैया करवाने के लिए राज्य सरकार की सबसे बड़ी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि जीएसटी लागू होने के बाद प्रदेश को राजस्व उपभोक्ता से मिलेगा। उपभोक्ताओं की आय बढ़ेगी तो राज्य का राजस्व भी बढ़ेगा और आय बढ़ाने के लिए रोजगार जरूरी है। इस दृष्टि से हमारे लिए उद्योग तथा उद्यमी महत्वपूर्ण है।
Comments are closed.