[post-views]

मानसून सत्र: विपक्ष के हंगामे के कारण दोपहर दो बजे तक राज्‍यसभा स्‍थगित

49

PBK NEWS |नई दिल्ली। संसद का मानसून सत्र जारी है। राज्‍य सभा में विपक्ष के नेता आनंद शर्मा ने शुक्रवार को गुजरात के व्‍यारा से पुलिस द्वारा कांग्रेस विधायक के अपहरण का मामला उठाया। वहीं गुलाम नबी आजाद ने कहा, ‘यह मामला सीधे तौर पर सदन से जुड़ा हुआ है।’ विपक्ष के हंगामे कारण दोपहर दो बजे तक राज्‍यसभा की कार्यवाही स्‍थगित कर दी गयी है।

इससे पहले राज्‍यसभा में विदेश मंत्री ने मोसुल में लापता भारतीय नागरिकों के मामले पर अपना बयान दिया। वहीं लोकसभा में आसन की ओर कागज फेंकने की घटना के बाद कांग्रेस सदस्यों द्वारा आसन से माफी नहीं मांगे जाने और शोरशराबा जारी रखने पर अध्यक्ष सुमित्रा महाजन गुरूवार को काफी आहत नजर आईं।

वहीं संसदीय कार्य मंत्री ने पिछले कुछ दिन से सदन में हंगामा कर रहे कांग्रेस सदस्यों से सख्त लहजे में कहा कि उनका इस प्रकार का व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कांग्रेस सांसद निलंबन वापस लिए जाने की मांग लकर रहे हैं जबकि सत्ता पक्ष इस बात पर अड़ा हुआ है कि वो पहले माफी मांगे।

Comments are closed.