[post-views]

आतंकवाद पर भारी आस्था: अमरनाथ यात्रा के लिए 346 तीर्थयात्रियों का जत्था रवाना

53

PBK NEWS | जम्मू: अमरनाथ यात्रा के लिए शुक्रवार को 346 तीर्थयात्रियों का एक जत्था रवाना हुआ. अमरनाथ यात्रा 29 जून को शुरू हुई थी. शुक्रवार को रवाना होने वाला यह जत्था पिछले 40 दिनों में अब तक का सबसे छोटा जत्था है.

श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड (एसएएसबी) के अधिकारियों ने कहा, ‘इस साल अब तक 2.50 लाख तीर्थयात्री बाबा बर्फानी के दर्शन कर चुके हैं. यात्रा 7 अगस्त को समाप्त होगी.’ जम्मू एवं कश्मीर के राज्यपाल एनएन वोहरा की अध्यक्षता में एसएएसबी यात्रा मामलों का प्रबंधन करता है.

अधिकारियों ने बताया कि 16 वाहनों के काफिले के साथ भगवती नगर यात्री निवास से देर रात 2.45 बजे यात्रियों का जत्था रवाना हुआ. सुरक्षा कारणों से तीर्थयात्रियों को ले जा रहे वाहनों को दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में तड़के 3.30 बजे जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर जवाहर सुरंग को पार करना होता है.

Comments are closed.