[post-views]

कमेटी गठन को लेकर 70 निजी स्कूल संचालकों ने मंत्री को सोपा ज्ञापन

55

गुड़गांव, 28 जुलाई (ब्यूरो) :आय दिन समस्याओं से जूझ रहे निजी स्कूल संचालकों ने कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह को प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल एवं प्रधानमंत्री नरेन्दर मोदी के नाम ज्ञापन सोंपे मंत्री के निवास पर सोंपे इन ज्ञापनों में निजी स्कूलों ने अपनी सभी समस्याओं और विवादों के निपटाने के लिए शिक्षा विभाग के अधीन एक कमेटी गठित करने की मांग की है मंत्री राव नरबीर सिंह ने निजी स्कूलों की तमाम समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए कैबिनेट के सामने रखने का आश्वासन दिया है इस मोके पर जिले भर से करीब 70 निजी स्कूल संचालक एवं अध्यापक मोजूद थे  निजी स्कूलों की समस्याओं को साँझा करते हुए, हरियाणा शिक्षण संस्थान संगठन के प्रदेश अध्यक्ष यशपाल यादव ने बताया कि पिछले कुछ वर्षो से निजी स्कूलों में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है ! उन्होने कहा अभिभावको का गेर – जिम्मेदाराना रवैया , अपने बच्चों की मनघडंत बातों पर आँख मूंद कर विश्वास करना, झूठी व अनावश्यक पुलिस कम्प्लेड़ करना जैसी घटनाओं का चलन बढता ही जा रहा है ,इस दोर में स्कूलों में अनुशासन, नैतिकता एवं शिक्षण पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है इससे शिक्षक वर्ग भय के साए में है एवं शिक्षको को अपना सम्मान बनाए रखना मुश्किल होता जा रहा है

आर. पी. एस. स्कूल के  संचालक ब्रिजु शर्मा ने बताया स्कूल एवं अभिभावक के बीच मतभेद स्वभाविक है , लेकिन कानून का सहारा लेकर झूठी पुलिस कम्प्लेड़ से स्कूल के संचालकों  को असुविधा व भय का वातावरण पनप रहा है  उन्होंने कहा तमाम निजी स्कूलो की एक जैसे समस्याएं है , जिनके निपटाने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी के अधीन एक कमेटी गठित की जानी चाहिए ! जो किसी भी क़ानूनी पचड़े में पड़ने से पहले समस्याओं का सकारात्मक समाधान कर सके ! तभी स्कूलो का माहोल बेहतर हो पाएगा ! दो दिन पहले  सभी  स्कूल के  संचालक अपनी समस्याऔ को लेकर जिला उपायुक्त वी. पी. सिंह से मिले थे और एक कमेटी गठित करने की मांग की थी ! उपायुक्त ने जिला शिक्षा अधिकारी एवं पुलिस विभाग से बात करने की बात कही थी ! इसी बारे में उपायुक्त को भी मुख्मंत्री और प्रधानमत्री के नाम  ज्ञापन सोपे थे !

Comments are closed.