[post-views]

हरियाणा में 10 आइपीएस इधर-उधर, पीआर देव होंगे विजीलेंस ब्यूरो के प्रमुख

61

 चंडीगढ़। हरियाणा सरकार ने 10 आइपीएस अधिकारियों का तत्काल प्रभाव से स्थानांतरण व नियुक्त आदेश जारी किया है। हरियाणा पुलिस आवास निगम, पंचकूला के प्रबंध निदेशक पीआर देव को विजीलेंस ब्यूरो का पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) लगाया गया है।

विजीलेंस ब्यूरो, पंचकूला के पुलिस महानिदेशक परमिंदर राय को हरियाणा पुलिस आवास निगम का चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया है। इसके अलावा नागरिक सुरक्षा (एच), चंडीगढ़ के निदेशक और गृह रक्षी बल के कमांडेंट जनरल राजवंत पाल सिंह को ओएसडी रूल्स, पुलिस मुख्यालय, पंचकूला में तैनात किया गया है।

एसवीबी के विशेष पुलिस महानिदेशक और भौंडसी परिसर के महानिदेशक बीके सिन्हा को गृह रक्षी बल का कमांडेंट जनरल और नागरिक सुरक्षा (एच), चंडीगढ़ का निदेशक तैनात किया गया है। एडीजीपी, कारागार सुधीर चौधरी को एडीजी, प्रशासन नियुक्त किया गया है। आइजीपी, कानून एवं व्यवस्था, पुलिस मुख्यालय, पंचकूला एएस चावला को पंचकूला का पुलिस आयुक्त लगाया गया है।

आइजीपी, एसवीबीपी डॉ. सीएस राव को आइजीपी, साउथ रेंज रेवाड़ी लगाया गया है। आइजीपी साउथ रेंज रेवाड़ी, हरदीप सिंह दून को आइजीपी, एचएपी मधुबन लगाया गया है। डीआइजी, प्रशासन वाई पूर्ण कुमार को डीआइजी सीआइडी लगाया गया है। डीआइजी, सीआइडी राकेश कुमार आर्य को डीआइजी, प्रशासन लगाया गया है।

वहीं, हरियाणा सरकार ने आज तुरंत प्रभाव से आबकारी एवं कराधान आयुक्त व सचिव श्यामल मिश्रा की सेवाएं भारत सरकार के वाणिज्य विभाग में संयुक्त सचिव के पद पर सौंप दी है।

Comments are closed.