[post-views]

दुनिया की आधुनिक परिवहन सेवा बनेगी DTC, एक हजार नई बसें होंगी शामिल

53

PBK NEWS | नई दिल्ली। समय के साथ-साथ खस्ताहाल सार्वजनिक परिवहन सेवा में शुमार दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) को आने वाले दिनों में व‌र्ल्ड क्लास परिवहन सेवा लायक बनाया जाएगा। सोमवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल डीटीसी के वार्षिक सड़क सुरक्षा पुरस्कार वितरण समारोह में हिस्सा लेने पहुंचे तो उन्होंने कहा कि सरकार की नीयत साफ है।

डीटीसी की चर्चा दुनिया में हो 

सीएम ने कहा कि दिल्ली में शिक्षा, स्वास्थ्य क्षेत्र में जिस तरह उल्लेखनीय कार्य हो रहे हैं, स्कूल व अस्पतालों की तस्वीर बदल रही है। कुछ समय बाद डीटीसी में भी यह बदलाव नजर आएगा। सरकार चाहती है कि डीटीसी की चर्चा दुनिया के आधुनिक परिवहन सेवा के रूप में हो। इस दिशा में काम हो रहे हैं, जो कुछ समय बाद नजर आएगा।

तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान मुख्यमंत्री ने डीटीसी कर्मचारियों को सातवें वेतन आयोग की सिफारिश के अनुरूप वेतनमान मिलने की बात दोहराई। साथ ही कहा कि महंगाई भत्ता व यात्रा भत्ता दिए जाने की मांग सरकार जल्द पूरा करने पर विचार कर रही है।

37 ड्राइवरों को पुरस्कृत किया

केजरीवाल ने डीटीसी में कार्यरत 37 उन ड्राइवरों को पुरस्कृत किया जिन्होंने अपनी सेवा के दौरान बेहतर प्रदर्शन किया। इनमें से आठ ड्राइवर ऐसे हैं जिन्होंने तीन वर्षों के दौरान एक भी सड़क हादसे को अंजाम नहीं दिया। इसी प्रकार 29 ऐसे ड्राइवर थे जिन्होंने दो वर्षों के दौरान एक भी सड़क हादसे को अंजाम नहीं दिया और निर्धारित समय सीमा के भीतर अपनी सेवा दी।

पुरस्कार के लिए 635 ड्राइवरों का चयन 

पुरस्कार के लिए कुल 635 ड्राइवरों का चयन किया गया है जिन्हें डिपो में पुरस्कृत किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि डीटीसी में 70 से 80 फीसद कर्मचारी दिल्ली देहात के रहने वाले हैं, इसलिए उन्होंने इस विभाग की जिम्मेदारी मंत्री कैलाश गहलोत को दी है। ताकि वह डीटीसी कर्मचारियों की परेशानी को समझें।

परिवहन मंत्री कैलाश गहलौत रहे मौजूद 

इस मौके पर परिवहन मंत्री कैलाश गहलौत ने डीटीसी के बेड़े में जल्द ही एक हजार नई बसें शामिल करने का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि इन बसों का रखरखाव भी डीटीसी के पास होगा। इसके अलावा उन्होंने कर्मचारियों के हित में स्वास्थ्य व बीमा सुविधा देने व अन्य लंबित मांगों को दूर करने का आश्वासन दिया।

Comments are closed.