[post-views]

ब्लैकबैरी और इनफिनिक्स ने भारत में लॉन्च किए अपने नए स्मार्टफोन्स, जानें फीचर्स

49

PBK NEWS | नई दिल्ली। भारतीय स्मार्टफोन बाजार में मंगलवार को तीन नए हैंडसेट पेश किए गए हैं। चीन की कंपनी इनफिनिक्स मोबिलिटी ने दो नए स्मार्टफोन्स Hot 4 Pro और Note 4 लॉन्च किए हैं। Infinix Hot 4 Pro की कीमत 7,499 रुपये है। वहीं, Infinix Note 4 की कीमत 8,999 रुपये है। इन्हें एक्सक्लूसिवली ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध कराया जाएगा। यह दोनों ही फोन ड्यूल सिम और 4G VoLTE को सपोर्ट करते हैं। इसके अलावा कनाडा की टेक्नोलॉजी कंपनी ब्लैकबैरी ने KEYone स्मार्टफोन लॉन्च किया है। यह कंपनी द्वारा डिजाइन किया गया आखिरी हैंडसेट बताया जा रहा है। इसे 8 अगस्त को एक्सक्लूसिव तौर पर ई-कॉमर्स साइट अमेजन इंडिया पर उपलब्ध कराया जाएगा। भारत में इसे 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया है।

Infinix Hot 4 Pro:

इसमें 5.5 इंच का एचडी आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन 1.3 गीगाहर्ट्ज मीडियाटेक एटी6737 क्वाड-कोर प्रोसेसर और 2 जीबी रैम से लैस है। इसमें 16 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 एमपी का रियर और 5 एमपी का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है। कंपनी ने 45 घंटे का टॉकटाइम और 660 घंटे का स्टैंडबाय टाइम दिया गया है। यह XOS आधारित एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता हैं।

Infinix Note 4:

इसमें 5.7 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन 1.3 गीगाहर्ट्ज मीडियाटेक एटी6753 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और 3 जीबी रैम से लैस है। इसमें 32 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 एमपी का रियर और 8 एमपी का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 4300 एमएएच की नॉन-रीमूवेबल बैटरी दी गई है। कंपनी ने 45 घंटे का टॉकटाइम और 660 घंटे का स्टैंडबाय टाइम दिया गया है। यह XOS 2.2 आधारित एंड्रायड 7.0 नॉगट पर काम करते हैं।

BlackBerry KEYone:

इसमें 4.5 इंच फुल एचडी आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन 2 गीगाहर्ट्ज क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और 4 जीबी रैम से लैस है। इसमें 64 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 2 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन एंड्रायड 7.1.1 नॉगट पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 12 एमपी का रियर और 8 एमपी का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 3505 एमएएच की बैटरी दी गई है।

Comments are closed.