[post-views]

मनीष और रिषभ के दम से भारत ‘ए’ ने अफगानिस्तान ‘ए’ को धोया

47

PBK NEWS | प्रिटोरिया। भारत ‘ए’ के कप्तान मनीष पांडे की बेहतरीन फॉर्म की बदौलत भारत ‘ए’ ने मंगलवार को अफगानिस्तान ‘ए’ को 113 रन से हराकर त्रिकोणीय वनडे सीरीज में अपनी दूसरी जीत दर्ज की।

इस मैच में भारतीय टीम निर्धारित 50 ओवर में पांच विकेट खोकर 322 रन का स्कोर बनाने में सफल रही। इसके जवाब में अफगान टीम नौ विकेट पर केवल 209 रनों तक ही सीमित रह गई।

भारतीय टीम की ओर से जीत के हीरो मनीष पांडे और रिषभ पंत रहे। पांडे ने नौ चौकों और एक छक्के की मदद से 87 गेंदों पर नाबाद 86 रन बनाए, जबकि ऋषभ पंत ने पांच चौकों और एक छक्के की मदद से 59 गेंदों पर 60 रन की पारी खेली।

इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा जिस एक और खिलाड़ी के प्रदर्शन का जिक्र करना जरूरी होगा, वह हैं क्रुणाल पांड्या। पांड्या ने 27 गेंदों पर सात चौकों और एक छक्के के साथ 48 रन बनाए। इन तीनों अनुभवी बल्लेबाजों की मदद से ही भारतीय टीम ने इस मैच में रनों का पहाड़ खड़ा किया।

भारतीय पारी पूरी होने के बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान ‘ए’ की टीम की ओर से नजीबुल्लाह जादरान ने सर्वाधिक 62 रन की पारी खेली।

इस सीरीज में तीसरी टीम दक्षिण अफ्रीका की है। वह इस ट्राई-सीरीज की मेजबान टीम भी है।

Comments are closed.