[post-views]

अमित शाह ने नेताओं से कहा- खुलकर दें सुझाव पर मिशन 2019 रखें याद

188

PBK NEWS | रोहतक। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने पहले दौर की बैठक में संगठन पदाधिकारियों को मिशन 2019 का लक्ष्य याद दिलाया। जाटलैंड रोहतक में अपनी पहली भारी भरकम बैठक में उन्‍होंने हरियाणा के नेताओं से फीडबैक लिया। बैठक में शाह ने कहा कि जिसका जो सुझाव हो, वह खुलकर रखे। लेकिन मिशन 2019 याद रखे। हर हाल में फिर से पार्टी को केंद्र और प्रदेश में सत्ता में लाना है।

अक्टूबर में शाह करेंगे मिशन 2019 के प्रारूप का एलान

अमित शाह मिशन 2019 के तहत 110 दिनों की देशभर की यात्रा पर हैं। 29 अप्रैल को शुरू हुए दौरे को दो हिस्सों में बांटा गया है। पहले हिस्से में वह 95 दिन का दौरा करेंगे और दूसरे हिस्से में 15 दिन का। अक्टूबर में दौरा पूरा होने के बाद समीक्षा बैठक होगी।

रोहतक में बैठक के दौरान भाजपा नेताओं का अभिवादन स्‍वीकार करते अमित शाह, सीएम मनोहरलाल।

इस बैठक में शाह शीर्ष पदाधिकारियों के साथ अनुभव साझा करेंगे। इसके बाद भाजपा मिशन-2019 के प्रारूप का ऐलान कर देगी। इससे सरकार और संगठन को साफ हो जाएगा कि पार्टी क्या चाहती है और मिशन को कैसे पूरा किया जाना है।

शाह का 110 दिवसीय दौरा पूरा होने के बाद अक्टूबर में बैठक बुलाकर सभी के सामने फाइनल होगा एजेंडा

बैठक में मंच पर मौजूद हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल, पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन) रामलाल, हरियाणा भाजपा के प्रभारी डॉ. अनिल जैन, प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला, राष्ट्रीय सचिव सुधा यादव और अनुशासन समिति के चेयरमैन प्रो.गणेशी लाल ने भी मिशन को पूरा करने की वचनबद्धता दोहराई।

राेहतक में बैठक में मौजूद राज्‍य के मंत्री, भाजपा विधायक व पार्टी नेता।

राष्ट्रीय संगठन महामंत्री रामलाल ने कहा कि सरकार और संगठन की कार्यप्रणाली में एकरूपता होनी ही चाहिए। इसके लिए ही पार्टी प्रमुख अमित शाह देशभर के दौरे पर हैं। रामलाल के अनुसार, सभी राज्यों से फीडबैक आने के बाद अक्टूबर में फाइनल समीक्षा बैठक होगी, जिसमें सत्ता और संगठन की अगली रणनीति तय की जाएगी।
इससे पहले अमित शाह ने बैठक और अपने दौरे के प्रारूप की जानकारी दी। जंबो बैठक के बाद शाह ने पार्टी और सरकार के लोगों के साथ लंच भी किया।

Comments are closed.