[post-views]

कड़ी सुरक्षा में पवित्र गुफा के लिए रवाना हुई छड़ी मुबारक

74

PBK NEWS | श्रीनगर। दशनामी अखाड़ा के महंत दीपेंद्र गिरी के संरक्षण में भगवान अमरेश्वर की छड़ी मुबारक को बुधवार सुबह कड़ी सुरक्षा के बीच पवित्र गुफा के लिए ले जाया गया। पहलगाम में रात्रि विश्राम के बाद तीन अगस्त को छड़ी मुबारक चंदनबाड़ी के लिए रवाना होगी और सात अगस्त को मुख्य पूजा व दर्शन के लिए पवित्र गुफा में प्रवेश करेगी। आधिकारिक तौर पर इस साल बाबा अमरनाथ यात्रा 29 जून से शुरू हुई थी, लेकिन पौराणिक व धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक इसका शुभारंभ नौ जुलाई को आषाढ़ पूर्णिमा के दिन हुआ।

दशनामी अखाड़ा श्रीनगर के महंत दीपेंद्र गिरी ही बाबा बर्फानी की छड़ी मुबारक के संरक्षक हैं। दशनामी अखाड़ा ही छड़ी मुबारक का विश्राम स्थल है। बुधवार सुबह वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच भगवान शिव की पूजा के बाद छड़ी मुबारक कड़ी सुरक्षा में दशनामी अखाड़ा से पहलगाम के लिए रवाना हुई। इस मौके पर महंत दीपेंद्र गिरी के संग बड़ी संख्या में संत-महात्मा और देश-विदेश से आए श्रद्घालु मौजूद थे।

दशनामी अखाड़ा से प्रस्थान करने के बाद छड़ी मुबारक ने गोपाद्री पर्वत के नीचे स्थित दुर्गानाग मंदिर में प्रवेश किया। पूजा-अर्चना के बाद सोमवार में झेलम किनारे स्थित सूर्यसार मंदिर में भगवान शिव की पूजा के लिए गई। मंदिर में भगवान शिव के जलाभिषेक और पूजा अर्चना के बाद छड़ी मुबारक ने आगे की यात्रा शुरू की।

पहलगाम में पहुंचने से पहले छड़ी मुबारक ने रास्ते में शिव मंदिर पांपोर, शिव मंदिर बिजबिहाड़ा, मार्तड तीर्थ स्थल मट्टन, लिद्दर दरिया के पार स्थित गणेशबल मंदिर में पूजा अर्चना में भाग लिया। महंत दीपेंद्र गिरी ने पहलगाम पहुंचने के बाद बताया कि रात्रि विश्राम के बाद तीन अगस्त को द्वादशी की सुबह पहलगाम में पूजा अर्चना के बाद छड़ी मुबारक चंदनबाड़ी के लिए रवाना होगी। पांच अगस्त को छड़ी मुबारक शेषनाग पहुंचेगी और रात्रि विश्राम के बाद छह अगस्त को पंचतरणी पहुंचेगी। सात अगस्त को छड़ी मुबारक पवित्र गुफा में प्रवेश करेगी और बाबा अमरनाथ की पूजा अर्चना के बाद वापसी की यात्रा शुरू करेगी।

दशनामी अखाड़ा के महंत ने बताया कि पूजा अर्चना और मुख्य दर्शन के बाद छड़ी मुबारक सात अगस्त की रात पंचतरणी में ही विश्राम करेगी और आठ अगस्त को पहलगाम पहुंचेगी। इसके बाद पहलगाम में लिद्दर किनारे स्थित शिवमंदिर में हवन होगा और कड़ी पकौड़ी का भंडारा होगा। इसके साथ ही इस वर्ष की तीर्थयात्रा संपन्न होगी। दीपेंद्र गिरी ने बताया कि रक्षाबंधन की सुबह ही बाबा अमरनाथ के मुख्य दर्शन और मुख्य पूजा होगी। छड़ी मुबारक जब भगवान शिव की पूजा के लिए पवित्र गुफा में प्रवेश करेगी, उस समय हम पूरे देश में शांति, सौहार्द व सुख समृद्घि की कामना करेंगे। भगवान शिव से सभी के लिए आशीर्वाद लेंगे।

दर्शनों के लिए 132 श्रद्धालु रवाना

राज्य ब्यूरो, जम्मू : आखिरी पड़ाव में पहुंच चुकी बाबा अमरनाथ यात्रा के लिए अब तक का श्रद्धालुओं का सबसे छोटा जत्था पहलगाम व बालटाल के लिए रवाना हुआ। यात्रा के आधार शिविर यात्री निवास भगवती नगर से बुधवार सुबह 132 श्रद्धालुओं के जत्थे में 98 पुरुष और 34 महिलाएं शामिल थीं। बाबा अमरनाथ यात्रा के लिए अब साधु दर्शन के लिए नहीं जा रहे हैं।

Comments are closed.