[post-views]

पर्यावरण को बढ़ावा देने के लिए ज़्यादा से ज़्यादा पेड़ लगायें

54

गुड़गांव, 4 अगस्त (अजय) : विश्व में बढती ग्लोबलवार्मिंग को लेकर पूरी दुनिया चिंतित है जिसको लेकर अब लोग जागरूप होते हुए पर्यावरण के प्रति गम्भीर दिख रहे है जिसके लिए ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने से लेकर उनकी देखभाल की जिम्मेदार भी ले रही है यही विचार रखते हुए जिले के गाँव सरहोल के हनुमान मंदिर में हो रही श्रीमद् भागवत कथा के चलते पौधारोपण कायर्क्रम आयोजित किया गया। गुड़गाँव नगर निगम वार्ड 25 से समाज सेवी मुकेश जेलदार ने कहा पर्यावरण को शुद्ध रखने व अन्य संसाधनो से निकालने वाले ख़तरनाक धुआँ की रोकथाम करने के लिए हर व्यक्ति एक एक पेड़ अवश्य लगाए ओर उस पेड़ की अपने बच्चे की तरह देखभाल करें ताकि वे सुरक्षित तरीक़े से बड़ा होकर हमारी रक्षा करे।

दीपीन यादव भाजपा युवा नेता ने बोलते हुए कहा कि पौधा रोपण करने के साथ साथ उनकी रक्षा करने का भी संकल्प लेना चाहिए क्योंकि पौधे हमारे जीवन का अभिन्न अंग है। उन्होंने कहा कि पिछले दस सालों से बरसात में बहुत कमी आयी है जिसके कारण फ़सल कम पैदा हो रही है। वही गाँव के तालाब जोहड सूख गए हैं। पेड़ों को काटने की बजाए लगाए ताकि पर्यावरण को बढ़ावा मिलें ओर जज़्यादा बरसात हो यही सभी का लक्ष्य है।  मुकेश जेलदार ने बताया कि मण्डल व पूरे ज़िले में दस लाख पौधें लगाने का लक्ष्य माननीय मुख्यमंत्री मनोहर लाल खटर ने पूरे ज़िले को दिया है। इस मौक़े पर साध्वी प्रियंका व्यासजी, मुकेश जेलदार बादशाहपुर, दीपिन यादव, दिनेश यादव(सन स्टील), मोहित यादव सरहोल, अनिल भारद्वाज, ओमबीर भारद्वाज, भरत सिंह भारद्वाज, दादी बदलन,गयाशि,कैलाश देवी, सरोज देवी,रजनी देवी कि अलावा भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

 

Comments are closed.