[post-views]

स्वच्छ भारत मिशन में हरियाणा बना टॉपर, सर्वे में पंजाब रहा फिसड्डी

69

PBK NEWS | चंडीगढ़। केंद्रीय योजनाओं में दूसरे राज्यों को राह दिखाते आ रहे हरियाणा ने एक और आयाम स्थापित किया है। स्वच्छ भारत मिशन में भी प्रदेश पूरे देश में पहले पायदान पर रहा।

केंद्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायत और पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय ने मंगलवार को स्वच्छ भारत मिशन की सर्वे रिपोर्ट जारी की जिसमें हरियाणा ने अव्वल स्थान पाया है। पांच ग्रामीण ओडीएफ घोषित राज्यों में शामिल प्रदेश ने कवरेज में 99 फीसद और प्रयोग में 100 फीसद के साथ प्रथम स्थान हासिल किया।

कवरेज में 90 और प्रयोग में 100 फीसद के साथ हिमाचल प्रदेश दूसरे और 99 फीसद कवरेज और प्रयोग के साथ केरल तीसरे स्थान पर रहा। पंजाब में कवरेज 85 फीसद और प्रयोग 98 फीसद है।

भारतीय गुणवत्ता परिषद द्वारा पूरे देश में मई और जून के दौरान 4626 गांवों के 1.40 लाख घरों में यह सर्वे किया गया। देश के कुल 62.45 फीसद गांवों में 91.29 फीसद शौचालयों का प्रयोग किया जा रहा है।  गया। इससे साफ होता है कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में व्यवहार में बदलाव आ रहा है।

Comments are closed.