[post-views]

गोरखुपर में कांग्रेसियों ने चलाया जेल भरो आंदोलन, गिरफ्तार

57

PBK NEWS | गोरखपुर । कांग्रेस ने बुधवार को राज्य की भाजपा सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान कांग्रेसी नेताओं ने ‘जेल भरो आंदोलन’ आयोजित किया और कलेक्ट्रेट पहुंच गए। इस दौरान वहां पहुंचे नेताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

वरिष्ठ नेता सैय्यद जमाल के नेतृत्व में कांग्रेस नेता टाउनहाल पर पहुंचे। वहां पर केंद्र और प्रदेश सरकार को नाकाम बताते हुए कलेक्ट्रेट की तरफ रवाना हुए। केंद्र और प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट मे जैसे ही कांग्रेसी नेता पहुंचे पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

कांग्रेसी नेताओं का कहना था कि राज्य और केंद्र दोनों में ही भाजपा की सरकार है इसके बावजूद उत्तर प्रदेश की हालत खराब है और कांग्रेस इसी का विरोध कर रही है। उन्होंने कहा, ‘विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई वादे किए थे लेकिन उनमें से एक भी वादा पूरा नहीं हुआ।’

Comments are closed.