गुडग़ांव, 9 अगस्त (ब्यूरो) : नगर-निगम वार्ड 12 बसई क्षेत्र में सीवरेज सिस्टम फेल होने से आज तेज बरसात में नगर निगम की पोल खुल कर सामने आ गई। उक्त बातें बसई से समाजसेवी कपिल कटारिया ने बोलते हुए कही। उन्होंने कहा कि पिछले नगर निगम कार्यकाल के दौरान लापरवाही के साथ सीवरेज सिस्टम का निर्माण कराया गया। जिसकी पोल आज खुल चुकी है, महज थोड़ी बरसात के चलते ही आज बसई में रोड पानी से लबालब भर गया। घटों पानी भरा है, जिसके चलते लोगों के लिए सडक़ों पर निकलना मुश्किल भरा हो गया है।
कपिल कटारिया ने बोलते हुए कहा कि नगर निगम वार्ड 12 में सीवरेज सिस्टम ठप होने से आज जगह-जगह जल जमाव की समस्यां पैदा हो चुकी है। जिसको लेकर प्रशासन बिलकुल लापरवाही का कार्य कर रहा है। भले ही सरकार की तरफ से सभी सीवरेज सिस्टम की सफाई तथा ब्लोकेज को सा$फ करने के निर्देश दिए गये हो, लेकिन बसई मुख्य मार्ग पर जमा जल से आज हकीकत लोगों के सामने आ चुकी है। जिसका स्थानीय लोग विरोध कर रहे है। कपिल ने कहा कि इस विषय में जल्द निगम आयुक्त से मिलकर इस समस्याओं को पुरे दबाव के साथ रखेगें तथा जल्द से जल्द इस बदहाल दृश्य को दुरुस्त कराने का प्रयास करेगें।
Comments are closed.