PBK NEWS | अमेठी। सुलतानपुर लखनऊ रेल मार्ग पर स्थित अकबरगंज रेलवे स्टेशन पर कोलकाता से जम्मूतवी जा रही अकालतख्त ट्रैन के एसी कोच बी1 के शौचालय में बम मिलने की सूचना है। अकबरगंज स्टेशन पर ट्रैन को रोका गया है।आनन-फानन में ट्रेन को स्टेशन पर रोका गया है और बम निरोधक दस्ते ने हर कोच की तलाशी ली। हालांकि, बम की खबर मिलने के बाद मौके पर पहुंचे बम निरोधक दस्ते ने बम को डिफ्यूज कर दिया।
#Visuals from Amethi (UP): Suspected object found in Amritsar-bound Akal Takhat Express late night, two coaches vacated. Police, BDS on spot pic.twitter.com/wx5bLCwnZp
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) August 10, 2017
पुलिस और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं और दो कोच खाली कराने के बाद यात्रियों और और अन्य लोगों से पूछताछ की जा रही है। जीआरपी के एसपी सौमित्र यादव ने कहा, ‘कम तीव्रता वाला डिवाइस मिला था जिसे निष्क्रिय करने के बाद ट्रेन को उसके गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया है।’
ये ट्रेन कोलकाता से अमृतसर जा रही थी। बम वाली जगह से एक चिट्ठी भी मिली है, जिसमें लिखा है कि अबु दुजाना की मौत का बदला अब हिन्दुस्तान को चुकाना पड़ेगा।
Comments are closed.