PBK News, 10 अगस्त (अजय) : बुधवार को भारत छोड़ों आंदोलन की 75वीं वर्षगांठ मनाई गई जिसके तहत भाजपा ओ.बी.सी. मोर्चा की प्रदेश सचिव उषा प्रियदर्शी ने शहर के एतिहासिक जॉन हॉल पहुंचकर शहीदों को श्रधांजली देते हुए पुष्प अर्पित किये इस मौके पर उनके पार्टी कार्यकार्ताओं के रूप में नवीं मंडल के अध्यक्ष अरुण बंसल, प्रवीन त्यागी, प्रवीन वशिष्ठ, विजय यादव, अशोक यादव, प्रदीप यादव सहित अन्य लोग उपस्थित थे
इस मौके पर उषा प्रियदर्शी ने बोलते हुए कहा कि आज के दिन भारत के वीर योद्धाओं ने अंग्रेजों को भारत छोड़ो का नारा दिया था और कड़ी मेहनत के बाद अंग्रेजों को भारत से खदेड़ दिया था उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज ही के दिन देश के पांच चीजों को छोड़ने का संकल्प दिया है इनमे स्वच्छ मुक्त भारत, गरीब मुक्त भारत, भ्रष्टाचार मुक्त भारत, आतंकवाद मुक्त भारत, समप्रदायवाद भारत व् जातिवाद मुक्त भारत को बनने के लिए प्रत्येक भारतवासी को इस संकल्प को दोहराना चाहिए और इन पर अधिक से अधिक कार्य करके लक्ष्य प्राप्ति में भारत सरकार का सहयोग करना चाहिए इस अवसर पर उन्होंने पौधे भी लगाये और कहा कि पर्यावरण का हमारे जीवन में अभूत महत्व है हमें इसके प्रति सजकता बरतनी होगी और पर्यावरण को शुद्ध करने के लिए कार्य करते रहना होगा
Comments are closed.