[post-views]

`महिलाओं पर अनेकों प्रतिबंध लगाने वाले तालिबान का एक वरिष्ठ नेता बॉडीगार्ड के साथ समलैंगिक रिश्ते बनाते हुए कैमरे में कैद…

102

नई दिल्ली, 23अगस्त। महिलाओं पर तरह-तरह के प्रतिबंध लगाने वाले तालिबान के एक वरिष्ठ नेता की हरकतों ने सबको हैरान कर दिया है।

सोशल मीडिया पर वायरल एक चौंकाने वाले वीडियो में कथित तौर पर काबुल में तालिबान का उप प्रमुख और दा अफगानिस्तान ब्रेशना शेरकट का प्रमुख मुल्ला अहमद अखुंद को अपने अंगरक्षक के साथ समलैंगिक संबंध बनाते हुए पकड़ा गया है।

इस मूक फ़ुटेज में, दिख रहा है कि एक बेड तैयार है, जिस पर मुल्ला अहमद अखुंद एक युवक के साथ हमबिस्तर है।

कथित वीडियो में मुल्ला अहमद अखुंद को जिस युवा व्यक्ति के साथ सोते हुए दिखाया गया है, वह उसका अंगरक्षक है।

Comments are closed.