[post-views]

पैन से आधार को जोड़ने के लिए कोई समयसीमा तय नहीं : अरुण जेटली

72

PBK NEWS | नई दिल्‍ली: सरकार ने शुक्रवार को स्पष्ट किया कि आधार को पैन से जोड़ने के लिये कोई समय सीमा तय नहीं की गई है. लोकसभा में राम चरित्र निषाद ने सवाल किया कि क्या सरकार ने आधार को पैन से जोड़ने के लिए कोई समयसीमा तय की है? इसके लिखित उत्तर में वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा, ‘‘जी, नहीं.’’

उधर, सदन में प्रश्न काल के दौरान बैजयंत पांडा ने जब पैन से आधार जोड़े जाने का हवाला देते हुए कंपनियों के पंजीकरण के लिए भी बायोमैट्रिक व्यवस्था किए जाने का सुझाव दिया तो वित्त मंत्री ने इस पर सहमति जताई.

जेटली ने कहा कि माननीय सदस्य ने एक अच्छा सुझाव दिया है और इस पर विचार किया जा सकता है.

 

Comments are closed.