गुरुग्राम (ब्यूरो) : आम चुनावों की घोषणा के बाद कांग्रेस पार्टी ने अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी करते हुए इसे आम जनता, किसान तथा बेरोजगारों के हितों में बता रही है। जिसका समर्थन करते हुए कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी तथा कार्यकर्ताओ का कहना है कि इस घोषणा पत्र में इस तरह की कोई बात नही जो कांग्रेस पार्टी सता में आने के बाद पूरी नही कर सकती है, कोई भी वायदा झूठ की बुनियाद पर नही टीका हुआ है।
कांग्रेस नेता बेगराज यादव, गजे कबलाना, महेश घोड़ारोप, नरेश भाटी, नरेश सैनी का कहना है कि कांग्रेस ने अपना चुनावी घोषणापत्र जारी कर दिया है। इसमें किसानों के लिए अलग सालाना बजट, ग़रीबों के खातों में सालाना 72,000 रुपए डालने सहित जन कल्याण के कई वादे किए गए हैं। उन्होंने बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का कहना है कि इसमें कोई वादा झूठ पर आधारित नहीं है। उन्होंने नारा दिया कि ‘ग़रीबी पर वार 72 हज़ार’ और कहा कि ‘हमारा पहला क़दम न्याय का क़दम है।
उन्होंने बताया कि देश में 22 लाख सरकारी पद ख़ाली पड़े हैं और कांग्रेस उन्हें जल्द से जल्द भरने की कोशिश करेगी। कांग्रेस अध्यक्ष ने रेलवे की तरह ही किसानों का एक अलग बजट पेश करने का वादा किया। कुल मिलाकर ये घोषणापत्र सामाजिक न्याय और स्वास्थ्य के समान अधिकार की बात करता है। कई वरिष्ठ पत्रकार और विश्लेषक मानते हैं कि ये घोषणापत्र सामाजिक न्याय की बात ठोस रूप से स्पष्ट करता है। 30 सालों से अलग-अलग सियासी पार्टियों के घोषणा पत्रों को देखते आये हैं, लेकिन इस बार कांग्रेस के घोषणापत्र से बेहतर कोई घोषणापत्र उन्हें नहीं लगा। उन्होंने बताया कि घोषणापत्र बनाने वाली समिति के अध्यक्ष पी चिदंबरम के अनुसार घोषणापत्र आम लोगों की राय जानने के बाद तैयार किया गया है। राहुल गांधी ने कहा है कि इसमें वही बातें शामिल की गई हैं जो पूरी की जा सकें।
फोटो : बेगराज यादव, गजे कबलाना, महेश घोड़ारोप, नरेश भाटी, नरेश सैनी
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
[post-views]
Comments are closed.