[post-views]

गुरुग्राम में आप नेता संजय बोले भाजपा के पास केवल झूठ बोलने की गांरटी

2,540

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की गारंटियां केवल झूठ बोलने की गांरटी हैं। पिछले 10 वर्षों में जितने भी वायदे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किये किए वह सिर्फ झूठे ही साबित हुए हैं। कालेधन, किसानों की आय को दोगुना करना, दो करोड़ नौकरियां प्रतिवर्ष, महंगाई खत्म करना, सभी भारतीय नागरिकों के खातों में पन्द्रह लाख रुपये भेजना आदि सभी वायदे झूठ और जुमले साबित हुए हैं।  आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने कहा कि इन सबका जवाब देने का समय 25 मई को आ गया है। उन्होंने गुरुग्राम लोकसभा क्षेत्र की जनता से अपील की कि वे इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी राज बब्बर को भारी बहुमत से विजयी बनाएं। उनके साथ जनसभा को संबोधित करते हुए जूही बब्बर ने कहा कि संजय सिंह हमारे परिवार के पुराने मित्र हैं और उन्होंने देश की जनता के हितों की आवाज हमेशा संसद में बुलन्द की है। संजय सिंह जैसे महान नेताओं की वजह से ही आज लोकतंत्र जिन्दा है। संजय सिंह ने सोमवार को जैकमपुरा के रामलीला मैदान में गुरुग्राम लोकसभा क्षेत्र की जनता को इंडिया गठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी राज बब्बर के पक्ष में मतदान कर भारी मतों से विजयी बनाने की अपील करते हुए कहा कि शिक्षा, बेहतर चिकित्सा सुविधाएं, बिजली, पानी आदि सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना उनकी सरकार की प्राथमिकताएं हांगी। भीम नगर में आयोजित जनसभा में उनके साथ आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं गुरुग्राम के पूर्व विधायक उमेश अग्रवाल, आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता अनुराधा शर्मा, प्रदेश प्रवक्ता डाॅ. सारिका वर्मा एवं प्रियदर्शनी सिंह, वरिष्ठ कांग्रेस नेता पंकज डावर सहित अनेक प्रमुख लोग मौजूद थे।

Comments are closed.