[post-views]

10 अप्रैल को आम आदमी पार्टी का कार्यकर्ता सम्मेलन : बीरु सरपंच

70

बादशाहपूर, 7 अप्रैल (अजय) : आम आदमी पार्टी गुरुग्राम में 10 अप्रैल को कार्यकर्ता सम्मेलन करने जा रही है, जिसकी अध्यक्षता दक्षिणी जोन संयोजक बीरु सरपंच करेंगे। कार्यकर्ता सम्मेलन में मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता राष्ट्रीय सचिव पंकज गुप्ता मौजूद होंगे। बीरु सरपंच ने बताया कार्यकर्ता सम्मेलन न्यू पालम विहार में शाम को 5 बजे आयोजित होगा। जिसमें हजारों की संख्या में कार्यकर्ता भाग लेंगे। युवा प्रदेश अध्यक्ष धीरज यादव ने बताया कि जिले में सैकड़ों की संख्या में युवा आम आदमी पार्टी को शामिल करेंगे। धीरज यादव ने बताया दिल्ली और पंजाब के बाद हरियाणा की जनता भी मन बना चुकी है आने वाली सरकार आम आदमी पार्टी की होगी। उन्होंने कहा कि जिस तरह आम जनता आम आदमी पार्टी मे शामिल हो रही है उसको को देख कर लग रहा है कि 90 में से 90  सीट आम आदमी पार्टी के खाते में आ सकती है। कार्यकर्ता सम्मेलन की पूरी तैयारी कर ली गई है सभी कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी लगा दी गई है। हरियाणा की जनता चुनाव का इंतजार कर रही है ताकि जल्दी से जल्दी आम आदमी पार्टी की सरकार बनाई जा रही है।

Comments are closed.