गुरुग्राम, 6 फरवरी (ब्यूरो) : गुरुग्राम नगर निगम चुनाव में वार्ड 24 से भावी पार्षद उम्मीदवार आरती यादव ने जनता के बीच अपने विकास विजन को साझा किया। उन्होंने कहा कि यदि वे पार्षद पद पर विजयी होती हैं, तो वार्ड 24 को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जाएगा। क्षेत्र में वाई-फाई जोन, सीसीटीवी केमरे, बेहतरीन पार्किंग व्यवस्था और साइकिल ट्रैक जैसी सुविधाओं को बढ़ावा देने की उनकी प्राथमिकता रहेगी।
वाई-फाई और आधुनिक पार्किंग व्यवस्था पर जोर :
आरती यादव ने कहा कि गुरुग्राम तेजी से विकसित हो रहा है, ऐसे में डिजिटल इंडिया के तहत वार्ड 24 को स्मार्ट वार्ड बनाने के लिए हर प्रमुख स्थान पर फ्री वाई-फाई जोन बनाए जाएंगे। इसके अलावा, बेहतर पार्किंग व्यवस्था के लिए वार्ड के प्रमुख इलाकों में स्मार्ट पार्किंग सिस्टम विकसित किया जाएगा, जिससे यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित हो सके।
साइकिल ट्रैक और पार्कों में सुविधाओं का विस्तार
वार्ड 24 में स्वच्छ और हरित वातावरण को बढ़ावा देने के लिए साइकिल ट्रैक का निर्माण किया जाएगा, जिससे लोग आसानी से पर्यावरण अनुकूल यातायात को अपना सकें। वहीं, पार्कों में नई सुविधाओं को जोड़ा जाएगा, जिससे बुजुर्गों, बच्चों और महिलाओं के लिए बेहतर मनोरंजन और स्वास्थ्य संबंधी सुविधाएं उपलब्ध हों।
ब्लॉक स्तर पर सरकारी योजनाओं के लिए स्थाई कार्यालय :
आरती यादव ने कहा कि वार्ड 24 के नागरिकों को सरकारी योजनाओं का लाभ आसानी से मिल सके, इसके लिए ब्लॉक स्तर पर स्थायी अफसरों के कार्यालय स्थापित किए जाएंगे। इससे आम जनता को योजनाओं की जानकारी और उनका लाभ लेने में सहूलियत होगी।
जनता का मिल रहा व्यापक समर्थन :
आरती यादव की घोषणा के बाद वार्ड 24 में उनके समर्थन में लोगों का उत्साह देखने को मिल रहा है। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि वे एक दूरदर्शी और विकासशील सोच रखने वाली नेत्री हैं। यदि भाजपा उन्हें टिकट देती है और वे चुनाव जीतती हैं, तो वार्ड 24 गुरुग्राम का सबसे विकसित और स्मार्ट वार्ड बन सकता है। अब सभी की निगाहें भाजपा संगठन के फैसले पर टिकी हैं, लेकिन जनता का स्पष्ट रुख बता रहा है कि आरती यादव वार्ड 24 में एक मजबूत उम्मीदवार बनकर उभर रही हैं।
Comments are closed.