[post-views]

आरती यादव के तूफानी दौरे, चुनाव चिन्ह कमल पर बटन दबाने की अपील

0 4,337

बादशाहपुर, 26 फरवरी (अजय) : गुरुग्राम नगर-निगम चुनाव को लेकर वार्ड 24 में चुनावी माहौल गर्म है। भाजपा पार्षद प्रत्याशी आरती यादव कन्हेई ने अपने तूफानी दौरे कर जनता से भाजपा के चुनाव चिन्ह पर बटन दबाने की अपील की। उनके जनसंपर्क अभियान को व्यापक समर्थन मिल रहा है। आरती यादव ने वार्ड 24 के विभिन्न क्षेत्रों में पैदल मार्च और सभाएं आयोजित कर जनता को अपनी योजनाओं से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि भाजपा ने हमेशा विकास को प्राथमिकता दी है और उनके नेतृत्व में वार्ड का चहुंमुखी विकास होगा। प्रचार के दौरान स्थानीय निवासियों ने उनका फूल मालाओं से स्वागत किया और खुलकर समर्थन जताया। आरती यादव ने मतदाताओं से कहा कि वे भाजपा को वोट देकर क्षेत्र में स्वच्छता, जलनिकासी, सड़क निर्माण और बेहतर नागरिक सुविधाओं को सुदृढ़ करें। जनता का उत्साह देखते हुए राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि वार्ड 24 में चुनाव रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है। आरती यादव की सक्रियता और मजबूत जनसंपर्क को देखते हुए भाजपा की स्थिति इस वार्ड में मजबूत मानी जा रही है।

Leave A Reply