ढाका । अमेरिकी स्नैक्स कंपनी ‘मोंडेलेज’ ने दक्षिण एशिया में अपने व्यापार का प्रसार करते हुए बांग्लादेश में प्रवेश कर लिया है। इससे पहले ‘मोंडेलेज इंडिया फूड प्राइवेट लिमिटेड’ में काम कर चुके कलप्पा पट्टनशेट्टी को बांग्लादेश में कंपनी का प्रमुख नियुक्त किया गया है। वे यहां कंपनी का संचालन करेंगे।
पट्टनशेट्टी ने रविवार को एक बयान में कहा, बांग्लादेश में हमारे अनुभव के आधार पर हमें अपने लोकप्रिय उत्पादों के लिए यहां जमने तथा प्रगति करने के अच्छे अवसर दिख रहे हैं। उन्होंने कहा, हमने ढाका में अपने व्यावसायिक कार्यालय का शुभारंभ किया है। अगले दो सालों में हम यहां अपने व्यापार को स्थापित करने तथा बाजार में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए निवेश करेंगे।
एक बयान के अनुसार, ‘मोंडेलेज इंटरनेशनल’ का पेय उत्पाद टैंग बांग्लादेश के बाजार पर 1995 से ही छाया हुआ है।
यहां स्थापित होने के बाद मोंडेलेज ने कहा कि कंपनी अब अपनी अंतर्राष्ट्रीय प्रतिष्ठा से अब बांग्लादेश में स्नैक्स उद्योग में पैठ बनाने की स्थिति में है।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
[post-views]
Prev Post
Comments are closed.