[post-views]

भाजपा सरकार ने शुरु कराया द्वारका एक्सप्रेसवे का लंबित निर्माण कार्य : राव अभय सिंह

77
बादशाहपुर, 25 अगस्त (अजय): वरिष्ठ भाजपा नेता, पूर्व चेयरमैन राव अभय सिंह ने बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क करते हुए कहा कि भाजपा सरकार के कार्यकाल में ही वर्षों से लंबित द्वारका एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य शुरु हो सका है| उन्होंने कहा कि दिल्ली से गुरुग्राम के बीच जाम की समस्या को खत्म करने के लिए वर्ष 2006 में छह लेन का 18 किमी लंबा द्वारका एक्सप्रेसवे प्रस्तावित किया गया था| दिल्ली और हरियाणा सरकार के बीच हुए करार में इसे वर्ष 2010 तक पूरा करने की समय सीमा निर्धारित थी। वर्ष 2008 में द्वारका एक्सप्रेसवे का निर्माण शुरु हुआ, लेकिन जमीन अधिग्रहण न होने व अन्य अड़चनों के कारण 2015 तक केवल 14 किमी पर ही काम हुआ। 2016 में इसे भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) को सौंप दिया गया। एनएचएआई के अधीन आने के बाद इस एक्सप्रेसवे की कुल लंबाई बढ़ाकर 27 किमी कर दी गई।एक्सप्रेसवे का 18 किमी का हिस्सा गुरुग्राम में और 9 किमी का हिस्सा दिल्ली में आता है। गुरुग्राम क्षेत्र में न्यू पालम विहार और खेड़कीदौला में बने मकान इसमें अड़चन बने थे| मुआवजा और वैकल्पिक प्लॉट की मांग को लेकर प्लॉट धारक हाईकोर्ट चले गए थे, जिसके कारण निर्माण कार्य लंबे समय तक बाधित रहा। मई 2018 में कोर्ट ने प्लॉट मालिकों के हक में फैसला सुनाते हुए हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण को वैकल्पिक प्लॉट व मुआवजा देने के आदेश दिए| राव अभय सिंह ने कहा कि केंद्र में भाजपा सरकार बनने के बाद सरकार को कोर्ट के इस फैसले का इंतजार था और फैसला आते ही केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह के सहयोग से गुरुग्राम क्षेत्र के हिस्से की सभी अड़चनें दूर कर ली गईं, लेकिन दिल्ली क्षेत्र में पेड़ों की कटाई को लेकर यह काम लंबित रहा| राव अभय सिंह ने कहा कि द्वारका एक्सप्रेसवे के लंबित निर्माण कार्य को पूरा करने की मांग हमने केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह से की| इसके बाद केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह और दिल्ली सरकार के बीच पिछले मार्च महीने में हुई बैठक में एक्सप्रेस वे के निर्माण में बाधा बने दिल्ली क्षेत्र में पेड़ों की कटाई का रास्ता साफ किया गया| इस एक्सप्रेस-वे के निर्माण के बाद गुरुग्राम से दिल्ली को आवागमन करने वाले लाखों लोगों को इसका लाभ प्राप्त हो सकेगा| वहीं एनएच-8 से भी वाहनों का लोड कम होगा| राव अभय सिंह ने कहा कि द्वारका एक्सप्रेसवे को खेड़की दौला टोल शिफ्ट होने के बाद दिल्ली गुरुग्राम एक्सप्रेस वे से विधिवत जोड़ा जाएगा और गुरुग्राम के नागरिकों, विशेष तौर से बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र के अधिकाधिक लोगों को इसका लाभ प्राप्त होगा| राव अभय सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार विकास में बाधक बनने वाली हर अड़चनों को दूर कर लंबित निर्माण कार्यों को एक-एक कर पूरा करा रही है| सरकार की इन्हीं उपलब्धियों के कारण भाजपा के प्रति लोगों का विश्वास कायम है|
फोटो: राव अभय सिंह

Comments are closed.