[post-views]

अभिनंदन के जज्बे को सलाम, पत्रकारों ने जोश से भरपूर देशभक्ति शायरी से दिया जवाब

50

गुरुग्राम (ब्यूरो) : भारत के वीर सपूत गरुड़ कमांडर अभिनंदन के जज्बे को सलाम करते हुए आज देश के लोगों ने कहा कि आज पूरा देश भरपूर जोश के साथ सेना के साथ खड़ा है उक्त बातें गुरुग्राम से वरिष्ठ पत्रकार अजय कुमार ने बोलते हुए कही उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी वायु सेना ने बुधवार को एलओसी पार करके हवाई फायरिंग का उल्लंघन किया था। जिसके जवाब में भारतीय सेना ने कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान के F-16 फाइटर जेट को मार गिराए। पायलट अभिनंदन अपने विमान से उन पाकिस्तानी विमानों को खदेड़ने पहुंचे लेकिन उस दौरान उनका विमान क्रैश हो गया। जिसके बाद पाकिस्तान आर्मी ने अभिनंदन को कस्टडी में ले लिया था। पाक पीएम अभिनंदन को थोड़ी देर में रिहा करने वाला है। पूरा देश अभिनंदन के जज्बे को सलाम कर रहा है। तो चलिए आपको इस मौके पर देशभक्ति शायरी बता रहे है जिसके पढ़कर आपके अंदर देश भक्ति का जोश जाग जाएगा।

अभिनंदन के जज्बे को सलाम: जोश से भरपूर देशभक्ति शायरी
फना होने की इज़ाजत ली नहीं जाती,
ये वतन की मोहब्बत है जनाब पूछ के की नहीं जाती..
सरहद की हर हद पर तुम हो,
दुश्मन की हर जिद्द पर तुम हो,
लेते जो स्वतन्त्र सांस हम,
उस हर सांस के रक्षक तुम हो..

हर किसी के दिल पे एक दास्ता लिख जाऊंगा,
जाते जाते में जमी को आसमां लिख जाऊंगा,
अगर किसी ने देखा आंख भर के मेरे हिंद को,
सरहदों पर खून से हिन्दुस्तान लिख जाऊंगा..

Comments are closed.