[post-views]

अभिनेत्री आलिया भट्ट के कदम की हो रही प्रशंसा

52

-मेड की शादी में शिरकत करने पहुंची आलिया!

मुंबई । एक्ट्रेस आलिया भट्ट की एक और तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें वह दूल्हा-दुल्हन की एक जोड़ी के साथ नज़र आ रही हैं। कहा जा रहा है कि आलिया अपने घर की मेड की शादी में शामिल होने पहुंची थीं जहां से उनकी ये तस्वीर वायरल हो गई। तस्वीर की हकीकत क्या है यह कह पाना तो मुश्किल है।

हालांकि तस्वीर में आलिया भट्ट दुल्हन बनी एक लड़की के साथ नज़र आ रही हैं। आलिया और दुल्हन के अलावा तस्वीर में एक लड़का भी है जो दूल्हे की वेशभूषा में दिखाई दे रहा है। तस्वीर से साफ है कि ये शादी के तुरंत बाद खींची गई है। इस तस्वीर को इंस्टेंट बॉलीवुड नाम के एक इंस्टाग्राम पेज से शेयर किया गया है।

तस्वीर पर ही इस बात की भी जानकारी दी गई है कि आलिया ने अपनी मेड की शादी में शिरकत की है। इस तस्वीर के आने के बाद से आलिया भट्ट के इस कदम की भी तारीफ हो रही है। सोशल मीडिया पर तस्वीर को शेयर करते हुए फैंस आलिया के इस कदम की सराहना कर रहे हैं। आपको बता दें कि फिल्म ‘राज़ी’ के हिट होने के बाद आलिया अपनी अगली फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ की शूटिंग में बिजी हैं।

इस फिल्म में उनके साथ रणबीर कपूर अमिताभ बच्चन और छोटे पर्दे की दिग्गज अदाकारा मॉनी रॉय भी नज़र आएंगी। इसके अलावा आलिया ज़ोया अख्तर की रणवीर सिंह स्टारर फिल्म ‘गली बॉय’ में नज़र आएंगी। बता दें कि अभिनेत्री आलिया भट्ट अभी हाल ही में प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास की इंगेजमेंट पार्टी में शामिल हुई थीं। उस कार्यक्रम

Comments are closed.