[post-views]

जनता ने स्वच्छता पखवाड़ा को स्वच्छता प्रतिज्ञा के रूप में मनाया : देवेन्द्र यादव

46

बादशाहपुर, 13 अक्टूबर : शिकोपुर निवासी देवेन्द्र यादव ने स्वच्छता अभियान पर बोलते हुए कहा कि गुरुग्राम की जनता ने 2 अक्टूबर से 15 अक्टूबर के बिच इस अभियान को स्वच्छता प्रतिज्ञा के रूप लेकर मनाया है। जिससे यह अभियान बड़े स्तर पर कामयाब हुआ है। देवेन्द्र यादव ने कहा कि भाजपा गुरुग्राम जिला अध्यक्ष के निर्देशानुसार अनुसार समुचित जिले में चलाए जा रहे स्वच्छता पखवाड़ा को कामयाब बनाने के लिए गुरुग्राम भाजपा नेताओं ने पूरी ताकत झोकते हुए इस अभियान को कामयाब बनाने का कार्य किया है। 2 अक्टूबर से 15 अक्टूबर के बिच चलने वाले गुरुग्राम भाजपा पदाधिकारी तथा सदस्यों व् कार्यकर्ताओं ने स्वच्छता पखवाड़ा को बड़े स्तर पर कामयाब बनाने का कार्य किया है। महात्मा गांधी के स्वच्छ भारत के सपने को पूरा करने के लिए इस अभियान को 2 अक्टूबर को भारत के सभी शहरों और कस्बों को स्वच्छ बनाने के लिए लॉन्च किया गया, जिसे भारत सरकार द्वारा प्रशासित किया गया। नरेंद्र मोदी ने इंडिया गेट पर स्वच्छता प्रतिज्ञा का नेतृत्व किया, जिसमें देश भर के लगभग तीस लाख सरकारी कर्मचारी शामिल हुए थे। उन्होंने राजपथ पर एक वॉकथॉन को भी हरी झंडी दिखाई और उनके साथ स्वत्छता अभियान में शामिल हुए थे।

Comments are closed.