[post-views]

अबकी बार 75 पार के संकल्प को पूरा करेगी पीएम मोदी की रैली : नवीन गोयल

43

बादशाहपुर, 4 सितंबर (अजय): वरिष्ठ भाजपा नेता व पार्टी के जिला सचिव नवीन गोयल हरियाणा विधानसभा चुनाव और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली को सफल बनाने को लेकर गुरुग्राम विधान सभा क्षेत्र में लगातार संपर्क स्थापित कर रहे हैं जनता से बातचीत करते हुए नवीन गोयल ने कहा कि प्रदेश के जनप्रिय मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने प्रदेश के विकास को बुलंदियों पर पहुंचाने का काम किया है भाजपा सरकार के पिछले 5 साल के कार्यकाल में प्रदेश में जितने विकास कार्य हुए वह पूर्व की सरकार ने 10 साल में भी नहीं कराए इन सफलताओं को लेकर मुख्यमंत्री पूरे प्रदेश में यात्रा निकाल कर जनता से आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं मुख्यमंत्री की यात्रा में जगह-जगह नागरिकों की भारी भीड़ हो रही है और जनता पुनः भाजपा सरकार बनाने का समर्थन कर रही है उधर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार राष्ट्र की सुरक्षा और देश के विकास को लेकर लगातार बेहतर निर्णय ले रही है नवीन गोयल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान को हरियाणा की भाजपा सरकार ने क्रांति रुप देने का काम किया है भाजपा सरकार आने के बाद प्रदेश में स्वच्छता आई है भाजपा की केंद्र और प्रदेश सरकार की उपलब्धियों के आधार पर पार्टी ने इस बार हरियाणा विधानसभा चुनाव में 75 पार का लक्ष्य निर्धारित किया है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कि 8 सितंबर को रोहतक में होने वाली रैली इस मिशन को पूरा करने का काम करेगी नवीन गोयल ने गुरुग्राम विधानसभा के नागरिकों से आग्रह किया कि अधिकाधिक संख्या में रोहतक पहुंचकर हरियाणा के विकास को लेकर प्रधानमंत्री के विचारों को सुनें और प्रदेश में दोबारा भाजपा सरकार बनाने में सहयोग करें

Comments are closed.