[post-views]

बादशाहपुर नंबरदार एसोसिएशन ने सिविल डिफेन्स टीम को किया सम्मानित

66

कोरोना महामारी के दौर में लॉकडावन के बिच गरीब व् जरूरतमंदों तक राहत सामग्री पहुंचाने वाली संकट की घड़ी में दूत बनकर काम करने वाली सिविल डिफेंस वॉरियर टीम को आज बादशाहपुर नम्बरदार एसोसिएशन ने सम्मानित कर होसला अफजाई किया। हरियाणा नंबरदार एसोसिएशन उप तहसील बादशाहपुर गुड़गांव के द्वारा शनिवार को कोविड-19 के तहत सिविल डिफेंस वॉरियर को सम्मानित करने का कार्यक्रम बादशाहपुर के चिनार गार्डन में किया। जिसकी अध्यक्षता तहसीलदार मनीष यादव की अध्यक्षता में पूरी की गई। चिनार गार्डन से चलकर बादशाहपुर की मार्केट तक सिविल डिफेन्स टीम ने जागरूक कार्यक्रम के तहत लोगों को कोरोना से बचाव के जरूरी बातें बताते हुए जागरूप कार्यक्रम आयोजित किया जिसकी लोगों ने प्रशंसा की। लोगों ने कहा कि जरूरत के समय में सिविल डिफेन्स टीम ने बेहतर और सरहानीय कार्य किया है जिसकी जितनी प्रशंसा की जाए वह कम होगी। सिविल डिफेन्स टीम के लोगों को नंबरदार जिला अध्यक्ष आरके खटाना, उप तहसील बादशाहपुर अध्यक्ष मुकेश जैलदार, धर्म सिंह नंबरदार, देवेंद्र लंबरदार, राकेश लंबरदार, वीरसिंह नंबरदार, जगदीश लंबरदार, करण सिंह राघव लंबरदार, प्रवीण यादव, सुमंत यादव, जेपी राघव, राजवीर सिंह, विजेंद्र सिंह, विना गुप्ता, अनारकली, दीप्ती राव, देवेन्द्र राघव सहित विभिन्न लोग उपस्थित थे

Comments are closed.