[post-views]

अच्छी पैदावार के लिए खेतों में लग रहे हैं हिरोईनों के पोस्टर

116

परंपरावादी भारतीय किसान ईश्वर पर इतना भरोसा करता है कि मेहनत और आधुनिक तकनीक के साथ ही साथ वह अच्छी फसल के लिए अपने भाग्य को बदलने के उपाय भी करता नजर आ जाता है। दरअसल हाल ही में खबर आई थी कि एक किसान ने अपने खेत में अच्छी फसल पाने के लिए बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी के कटआउट लगाए। अब ऐसी ही एक और खबर तेलंगाना से आ रही है

जहां एक और किसान ने अपने खेत में दूसरी बॉलीवुड एक्ट्रेस के कटआउट्स लगा रखे हैं। आपको बतला दें कि एक्ट्रेस सनी लियोनी के बाद अब साउथ से बॉलीवुड में जंप मारने वाली ‘सिंघम’ एक्ट्रेस काजल अग्रवाल के पोस्टर खेत में लगे देखे गए हैं। आंध्र प्रदेश के नेल्लूर जिले के किसान ने ऐसा इसलिए किया क्योंकि उसे उम्मीद थी कि खेती की तकदीर बदल जाएगी और अब वह कहता है कि उसके खेत में वाकई फसल लहलहा रही है।

तेलंगाना में भी 30 साल के एक किसान ने अपने दो एकड़ वाले खेत में अपनी मनपसंद एक्ट्रेस की तस्वीर लगाई है। अनवर नाम का यह किसान खेत में सब्जियां उगाता है। अनवर तेलंगाना के सांगारेड्डी जिले के कोंडारेड्डी ब्लॉक के गोल्लापाल्ली गांव में रहता है। इस संबंध में उसका कहना है कि ‘कुछ समय पहले मैंने अपने खेत में अपनी पसंदीदा एक्ट्रेस काजल अग्रवाल की तस्वीर के कटआउट लगाए थे

ताकि अच्छी पैदावार हो सके। इसके बाद तो वाकई मेरे खेत में अच्छी फसल हुई। बेहतर परिणाम आए। इस तरह पसंदीदा हीरोइन के कटआउट से ही मैं बदलाव देख सकता हूं। अनवार की मानें तो उसके खेत की फसलें पहले सूख जाया करती थीं और बहुत नुकसान उठाना पड़ता था, लेकिन अब फसलें खराब नहीं हो रही हैं। जहां तक सनी लियोनी की फिल्मों का सवाल है तो वो अपनी ही बायोपिक में काम करती नजर आने वाली हैं। दरअसल इस फिल्म में सनी लियोनी अपना किरदार खुद निभा रही हैं।

Comments are closed.