[post-views]

निगम कार्यवाही से नाखुश मानेसर क्षेत्र के लोग, पंचायत में गठित हुई कमेटी

218

मानेसर, 22 दिसम्बर (अजय) : मानेसर नगर-निगम क्षेत्र के अंतर्गत मानेसर गाँव में आज दादा श्रीचंद सिहा सिंह की अध्यक्षता में पंचायत का आयोजन हुआ। पंचायत की अध्यक्षता करते हुए सिहासिंह ने कहा कि निगम प्रशासन की कार्यवाही के विरुद्ध और क्षेत्र की अनदेखी को लेकर 29 गाँव के लोगों के साथ 29 दिसम्बर को मानेसर में सुबह 10 बजे महापंचायत करने का निर्णय लिया गया, जिसकी रूपरेखा बनाते हुए एक कमेठी गठित करते हुए जल्द इस पंचायत को करने का फेसला लिया गया। उक्त विषय में प्रवीन यादव मानेसर ने बताया कि इस पंचायत की की वजह निगम प्रशासन द्वारा मकान निर्ना के नोटिस भेजने तथा सफाई व्यवस्था से लेकर विकास कार्यो को नही करने के खिलाफ आज क्षेत्र की सरदारी ने इस पंचायत में अहम मुद्दों को रखा। पंचायत में निगम प्रशासन की लापरवाही तथा बढ़ते भ्रष्टाचार व लोगों की शिकायतों पर संज्ञान नही लेनी जेसी विभिन्न बातों को इस पंचायत में रखा गया। उन्होंने बताया कि आज पंचायत में निर्णय के बाद एक कमेठी का गठन हुआ जोकि मानेसर निगम क्षेत्र के सभी 29 गाँव में जाकर वहां की सरदारी को आगामी महापंचायत के लिए निमन्त्रण देगी और निगम प्रशासन का कच्चा चिट्ठा खोलते हुए आगे की तैयारी करेगी। इस मौके पर सुखी लम्बरदार, दया किशन लम्बरदार, कैलाश यादव, उमेद यादव, पूर्व चेयरमैन ओम प्रकाश, गजराज पूर्व सरपंच, धर्मेन्द्र, राजबीर, अशोक, प्रवीन यादव, विजय पाल, राजू ने पंचायत में अपनी बातें रखते हुए अहम मुद्दों को उठाया, जिस पर पंचायत ने संज्ञान लेते हुए 29 दिसम्बर को 29 गाँव की पंचायत का आहन करते हुए नगर निगम की मनमानी नही चलने की चेतावनी दी। 29 दिसम्बर को मानेसर के भीष्म मेला दंगल (स्कूल मैदान) में सुबह 10 बजे महापंचायत होगी। ज्ञात होकि मानेसर निगम क्षेत्र के लोगों द्वारा लगातार मानेसर निगम प्रशासन पर बड़े गम्भीर आरोप लग रहे है, जिसके चलते ही आज इस पंचायत में आगामी दिनों में 29 गाँव की पंचायत बुलाई गई है।

Comments are closed.