गुरूग्राम, 22 जुलाई (अजय) : नगर निगम गुरूग्राम द्वारा प्रत्येक रविवार को चलाए जा रहे वार्ड वाईज विशेष अभियान के तहत आज नगर निगम की टीमों ने वार्ड नंबर-5, 16, 26 तथा 32 में विशेष अभियान चलाकर कार्य किए गए।
नगर निगम अधिकारियों ने स्थानीय निगम पार्षदों, आरडब्ल्यूए एवं एनजीओ प्रतिनिधियों तथा वार्ड के गणमान्य व्यक्तियों के साथ मिलकर वार्डों में पौधारोपण करके पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इसके साथ ही नगर निगम टीमों ने अतिक्रमण को हटाने, वार्डों में पड़े कचरे एवं मलबे को साफ करने, स्ट्रीट लाईट, सडक़, सीवर मेनहोल दुरूस्त करने, सीवरेज एवं पेयजल संबंधी समस्याओं का समाधान करने, पेड़ों की छंटाई सहित अन्य कार्य किए।
एडीशनल म्यूनिसिपल कमिशनर वाईएस गुप्ता, संयुक्त निगमायुक्त मुकेश सोलंकी, विजय यादव एवं रविन्द्र यादव, पूर्व मेयर विमल यादव, पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर यशपाल बत्रा, निगम पार्षद रिंपल यादव, आरती यादव, प्रवीणलता, मधु बत्रा सहित चारों वार्डों के गणमान्य नागरिकों ने विशेष अभियान में अपना सहयोग दिया।
नगर निगम आयुक्त यशपाल यादव के अनुसार बुधवार को इन वार्डों में नगर निगम आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस दौरान प्राप्त हुई शिकायतों को दो श्रेणियों में विभाजित किया गया। इनमें जल्द हल हो सकने वाली शिकायतों के समाधान के लिए रविवार को विशेष अभियान चलाया गया तथा जिन कार्यों में समय लगना है, उनके बारे में एस्टीमेट आदि तैयार करने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। उन्होंने कहा कि नगर निगम द्वारा 29 जुलाई को सभी 35 वार्डों में निगम पार्षदों के साथ मिलकर बड़े स्तर पर पौधारोपण अभियान चलाया जाएगा। अभियान के दौरान पार्कों, सडक़ों के किनारों, ग्रीन बैल्ट आदि में पौधे लगाए जाएंगे। उन्होंने गुरूग्राम के आरडब्ल्यूए एवं एनजीओ प्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों से आह्वान किया कि वे पौधारोपण अभियान में अपना सहयोग देकर शहर को हरा-भरा बनाने में अपना योगदान दें।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
[post-views]
Prev Post
Comments are closed.