[post-views]

आधा दर्जन गाँव के 1 हजार उपभोक्ताओं को बिजली निगम की सौगात

43

बढ़ते लोड के चलते विभाग ने शुरू किया सह्जावास का नया फीडर
बादशाहपुर, 7 जून (अजय) : दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम बादशाहपुर सब डिविजन के अंतर्गत एक नया फीडर सहजावास शुरू किया गया है जोकि रिठौज फीडर को बाईफरकेट करने के बाद बनाया गया है, जिसको आज सुचारू रूप से बिजली निगम की टीम द्वारा आरम्भ किया गया। जानकारी के अनुसार रिठौज फीडर पर बढ़ते लोड के चलते इस नये फीडर को तैयार किया गया बिजली निगम के अनुसार इस फीडर के शुरू होने पर रिठौज व सह्जावास फीडरों पर लगभग 140 एंपियर लोड आ गया है। इससे अधिक लोड के कारण तार टूटने की समस्या से छुटकारा मिलेगा। जानकारी के अनुसार इससे पहले इस फीडर पर लगभग 280 एंपियर लोड चल रहा था, जिसके चलते कई बार अधिक लोड के कारण तार टूटने की समस्या उत्पन्न हो रही थी जिसके मद्देनजर आज एक नया फीडर चालू किया गया, ताकि गर्मी में लोगों को अधिक से अधिक बिजली उपलब्ध करवाई जा सके
अधिकारी वर्जन :
इस विषय में एस.डी.ओ. धर्मेन्द्र रूहिल का कहना है कि लोगों द्वारा अतिरिक्त लोड नही बढ़ावाया जाता जिसकी वजह से फीडर व् ट्रांसफार्मर ओवरलोड होते है और लाइन लोस के साथ ट्रांसफार्मर जलते है लोगों को अपने घरों में उपकरण के साथ लोड भी बढवाना चाहिए ताकि इस समस्यां से निजात मिल सके

Comments are closed.