गुडगांव 8 जून (अजय) : नवजन चेतना मंच के बेनर तले लोगों के अधिकारों की बातें पूर्ण आत्मविश्वास के साथ रखने वाले संस्था के संयोजक वशिष्ठ गोयल ने बोलते हुये कहा कि हमे अब अपने अधिकारों को लेने के लिए व्यवस्था परिर्वतन की बड़ी जरूरत है चुनाव के वक्त बड़े बड़े वायदा कर वोट लेने वाले नेताओं से अब आँखों मे आँखे मिलाकर पिछले कार्यकाल के दौरान दी गई सुविधाओं तथा अधिकारीयों के हिसाब की सीधी बात करनी होगी उन्होने कहा कि अब तक गुड़गांव क्षेत्र सहित दक्षिण हरियाणा के साथ भेदभाव रखने वाले उन नेताओं को सबक सिखाना होगा जोकि इस क्षेत्र के लोगों से वोट बटोरते है और मलाई और बाटते है उन्होंने कहा कि आम जनता को जागरूप होना होता और पार्टी मोह भंग से उपर उठ कर क्षेत्र के हित की सोच रखने वाले जनप्रतिनिधियों पर अब भरोसा जताना होगा ताकि लोगों को उनके अधिकारी प्राप्त हो सके
Comments are closed.