[post-views]

अध्यात्मिक ज्ञान के लिए अशोका स्कूल में धार्मिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन

59

बादशाहपुर, 16 अप्रैल (अजय) : अशोका इंटरनेशन स्कूल बादशाहपुर विद्यालय के प्रांगण में आज नए सत्र के शुभारंभ में हवन कार्यक्रम आयोजन किया गया। इस विद्यालय के सभी विद्यार्थी व अध्यापक गण मौजूद रहे। हवन के समय सभी बच्चों से आहुति दिलवाई कई और प्रार्थना की गई की विदया की देवी सरस्वती माता उन्हें सद्बुद्धि दे। विद्यालय के चेयरमैन अशोक यादव ने बताया कि बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए विद्यालय में हवन का आयोजन प्रति वर्ष किया जाता है, ताकि मानसिक शिक्षा के साथ साथ बच्चों को आध्यात्मिक शिक्षा भी मिले और वह अपने पूर्वजों के संस्कारों से जुड़े रहे। विद्यालय की प्रधानाचार्य शशि यादव ने बताया कि हमारा लक्ष्य बच्चों को किताबी ज्ञान के साथ साथ चहुंमुखी विकास करना है और विद्यालय में समय-समय पर ऐसे कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। हवन के बाद भंडारे का भी आयोजन किया गया, जिसमें आसपास के लोगों को भी शामिल किया।

Comments are closed.