[post-views]

प्रशासन की पाबंधी व लोगों के धेर्य से टूटी कोरोना की चेन : अनिल यादव

49

गुरुग्राम, 26 मई : भाजपा नेता एवं वार्ड 32 भाजपा पार्षद आरती यादव के पति अनिल यादव ने कहा कि प्रशासन की पाबंधी व् लोगों के धेर्य से ही गुरुग्राम में कोरोना की चेन टूटी है। लोगो ने प्रशासन की पाबंधी को मानते हुए धेर्य बरता और कोरोना को हराने में सफलता ली। गुरुग्राम जिला में कोरोना के एक्टिंव केस 4000 से भी कम रह गए हैं। अब जिला में 3936 केस पॉजिटिव है, जिनमें से 2157 मरीज अपने घरों पर ही रहकर स्वस्थ हो रहे हैं। मंगलवार को जिला में 220 नए केस आए लेकिन कोरोना को हराने वालों की संख्या ज्यादा रही। जिला में जहां एक ओर कोरोना महामारी को हराकर स्वस्थ होने वाले व्यक्तियों की संख्या निरंतर बढ़ रही है, वहीं दूसरी ओर कोरोना के एक्टिव केसों में काफी कमी देखी गई है।

Comments are closed.