[post-views]

बादशाहपुर सरकारी स्कूल में एस.डी.एम. ने किया प्याऊ का उद्घाटन

3,333

बादशाहपुर, 15 फरवरी (अजय) : बादशाहपुर कस्बे के निवासी सतबीर एवं धर्मबीर डागर परिवार की तरफ से सोमवार को बादशाहपुर हाई स्कूल में स्कूली बच्चों के लिए प्याऊ का निर्माण के बाद विधिवत उद्घाटन किया गया। इस प्याऊ का उदघाटन क्षेत्र के एस.डी.एम. सतीश यादव द्वारा किया गया, जिन्होंने उदघाटन समारोह के दौरान अपने सम्बोधन में कहा कि माता पिता की याद में पानी की प्याऊ बनवाना सबसे बड़ा पुण्य का काम है। बादशाहपुर के हाई स्कूल में बनी इस पानी की टंकी से बच्चों को स्वच्छ पेयजल पीने को मिलेगा, जिसका श्रय डागर परिवार को जाता है, जिन्होंने इस महान कार्य को करते हुए आगामी गर्मी आने से पहले इतना अच्छा कार्य किया है, जिसके लिए वह बधाई के पात्र है। स्कूल प्रधानाचार्य द्वारा मिले मांग पत्र पर एस.डी.ओ. ने भरोसा देते हुए कहा कि उनकी मांग को जल्द पूरा किया जाएगा। पानी हर जीव के लिए बेहद जरूरी है, जिसके बिना कोई व्यक्ति एवं जीव जन्तु नही रह सकता। वही बच्चो का होसला बढ़ाते हुए एस.डी.एम. ने कहा कि सरकारी स्कूल में पढने वाले बच्चे यह ना सोचे कि आई.ए.एस. और आई.पी.एस. या अन्य अधिकारी वह नही बन सकते, क्योकि वे भी सरकारी स्कूल का छात्र रहे है और आज एसडीएम के रूप में आपके बिच हूँ, बस हमे अपना लक्ष्य बनाना चाहिए मंजिल अपने आप मिल जायेगी। इस मौके पर प्रधानाचार्य अरुणा भाटिया, राजेश यादव बादशाहपुर, सरपंच सूबेसिंह बोहरा, अध्यापक दलबीर सिंह, ज्योत्सना कलकल, राकेश पीटीआई, सतबीर डागर, धर्मबीर डागर, कृष्ण नम्बरदार, जितेन्द्र, अशोक, प्रदीप पलड़ा, रोहित डागर, मोहित डागर सहित स्कूल स्टाफ व् समाजसेवी मोजूद थे।

Comments are closed.