बादशाहपुर, 14 फरवरी (अजय) : आर्थिक रूप से कमजोर तथा निजी अस्पतालों में इलाज नही कराने में सक्षम लोगों के लिए सेवा भाव से उन्नति चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा सोहना के नागली मोड़ पर आई क्यू सुपर स्पेशलिस्ट आई अस्पताल द्वारा निशुल्क केम्प आयोजित किया गया जहां पर क्षेत्र के सेकड़ों लोगों ने पहुँच कर अपनी आँखों का निशुल्क जांच कराते हुए डॉक्टर से परामर्श लिए और जरूरत के हिसाब से दवाइयां भी ली इस मौके पर उन्नति ट्रस्ट की अध्यक्षा बबिता यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि लोगों के भले में हमेशा उन्नति ट्रस्ट द्वारा लगातार इस तरह के कार्य किये जा रहे है स्वयं अपने खर्च पर उन्नति ट्रस्ट द्वारा लोगों को निशुल्क मेडिकल हेल्प, बच्चों को निशुल्क शिक्षा, जरुरतमन्द लोगों को गर्म वस्त्र वितरित करने से लेकर कई तरह के सोशल गतविधियों के तहत कार्य किये जा रहे है जिसका भरपूर लाभ स्थानीय लोग उठा रहे है लोगों का कहना है कि उन्नतिट्रस्ट द्वारा लगाये गये इस केम्प में उन्हें काफी बड़ी राहत मिल है जिसके लिए वह उन्नति ट्रस्ट का आभार व्यक्त करते है उन्होंने कहा कि आज इन संगठनों के माध्यम ही गरीब लोगों को बिना कोई सरकारी मदद के लिए बड़ी सहायता मिल रही है बबिता यादव ने बताया कि सोहना क्षेत्र के सेकड़ों लोगों ने इस केम्प में अपनी आँखों की जांच कराई वही गरीब जरूरतमदों को इस केम्प में दवाइयां भी मुफ्त में वितरित की गई इस मौके पर रजत श्रीवास्तव, डॉ. अंकित विनायक, डॉ.विनीत व् डॉ. दीपिका, धर्मपाल पी.आर.ई., आई.क्यू सुपर स्पेशलिस्ट अस्पताल की पूरी टीम मोजूद थी वही उन्नति चेरिटी की अध्यक्ष बबिता यादव सहित रेखा रावत पार्षद वार्ड 20, बलबीर सिंह गबदा, समाजिक संगठन उन्नति एन.जी.ओ. की पूरी टीम, मोनिका वालियां, अतुल वालियां व् अन्य स्थानीय लोग मोजूद थे
फोटो : उन्नति ट्रस्ट के नेत्र जांच शिवर में जांच कराते हुए मरीज
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
[post-views]
Comments are closed.