[post-views]

गुरुग्राम में विज्ञापन माफिया का बोलबाला, निगम प्रशासन पर सवालियां निशान !

1,674

गुरुग्राम/बादशाहपुर, 14 फरवरी (अजय) : गुरुग्राम नगर-निगम क्षेत्र में अवैध विज्ञापनों का बोलबाला है, या फिर यू कहे कि गुरुग्राम में विज्ञापन माफिया सब पर भारी है। जानकारी के अनुसार विज्ञापन माफियाओं द्वारा विज्ञापन बाईलाज की जमकर अनदेखी की जा रही है, जिसको लेकर निगम प्रशासन के अफसरों का नरम रवैया कही न कही सवालों के घेरे में खड़ी करती है। लोगों का कहना है कि निगम प्रशासन से मिलीभगत करके बड़े-बड़े यूनिपोल विज्ञापन बाईलाज का खुल्ला उल्लंघन कर विज्ञापन माफिया लाखों रूपये हर माह कमा रहे है, एक-एक युनिपोल पर प्रति माह की एड लाखों रूपये वसूली की जा रही है। जिस पर बड़ी कार्यवाही की जरूरत है। गुरुग्राम शहर के विभिन्न हिस्सों में सरकारी जमीनों पर विज्ञापन बाईलाज को नजर अंदाज कर बड़े-बड़े युनिपोल खड़े किये हुए है, वही शहर के विभिन्न हिस्सों में लगे हुए अवैध विज्ञापनों से शहर को बदसूरत किया हुआ है, जिस पर निगम अफसरों की चुप्पी पर कई तरह के सवालियां निशान खड़े हो रहे है। निगम आयुक्त को इस पर गम्भीरता से कार्य करना चाहिए और सख्त कार्यवाही कर शहर को साफ़ सुथरा एवं नियमों के तहत कार्यवाही अमल में लाइ जानी चाहिए।

वर्जन :

इस विषय में निगम के दो अधिकारीयों से बात हुई, तो उन्होंने कहा कि उन्हें अभी दो दिन पहले ही विज्ञापन शाखा का प्रभार मिला है, इसको लेकर योजनाबद्ध तरीके से अवैध विज्ञापनों के खिलाफ आगे की कार्यवाही की जायेगी। वही नगर निगम के राजस्व को बढ़ाने की दिशा में कार्य किया जाएगा।

Comments are closed.