[post-views]

पेयजल आपूर्ति को लेकर बादशाहपुर में हाहाकार

53

गुडग़ांव, 12 जुलाई (ब्यूरो) : बादशाहपुर कस्बे में जगह-जगह पेयजल आपूर्ति को लेकर हाहाकार मचा हुआ है। स्थानीय निवासी मनीष मित्तल तथा अन्य लोगों ने जानकारी देते हुए बताया कि पुराना सैनीपूरा मोहल्ला तथा शोगीवाड़ा मोहल्ले में पिछले 15 दिनों से पेयजल आपूर्ति को लेकर भारी समस्यां बनी हुई है। जिसको लेकर लोगों ने सडक़ों पर जाम लगाने से लेकर अपना कई तरह से विरोध प्रदर्शन कर चुके है। जिसके बाद भी समस्यां ज्यो की त्यों बनी है। ताजुब की बात यह है कि इस सन्दर्भ में जब निगम के जे.ई. से लेकर एक्स.ई.एन. स्तर के अफसरों को फोन किया जाता है, तो अफसरों द्वारा पहले तो फोन नही उठाया जाता है, यदि फोन उठा भी ले तो लोगों से सही तरह से बात नही की जाती है। जिससे लोगों में भारी आक्रोश है। इसको लेकर आज ग्रामीण फिर पुलिस थाने पहुंच गये। जहां पर एस.एच.ओ. के कई बार फोन करने पर भी निगम अधिकारी नही पहुंचे। एस.एच.ओ. द्वारा जब $कानूनी कार्यवाही करने की चेतावनी दी गई, तो एक अधिकारी थाने पहुंचा और 3 दिनों में स्थाई समाधान देने का आश्वासन दिया गया। इस समस्यां से लोग परेशान है। निगम खानापूर्ति के लिए दिन में 1 से 2 टेंकर भेज कर अपनी जिम्मेदारी पूरी समझ रहा है।

फोटो : निगम के टेंकर से लोग पानी की कुछ किल्लत को दूर करते हुए।

Comments are closed.