[post-views]

नि. चुनाव के बाद वार्ड 28 को मिलेगी सभी मूलभूत सुविधाएं : अरुण ठाकरान

52

गुड़गांव, 26 अगस्त (अजय) : काफी समय से नगर निगम वार्ड 28 झाड्सा एवं इस्लामपुर गाँव सहित आस-पास में लगने वाले क्षेत्र में विकास कार्य प्रभावित है उक्त बातें झाड्सा निवासी एवं वार्ड 28 से पार्षद उम्मीदवार अरुण ठाकरान ने बोलते हुए कही उन्होंने कहा कि जल्द निगम चुनाव सम्पन होने वाले है जिसके बाद वार्ड 28 में किसी भी तरह विकास कार्यो को नही रुकने दिया जाएगा

उन्होंने कहा कि पार्षद बनने का मौका उन्हें क्षेत्र की जनता ने दिया तो एतिहासिक कार्यो के लिए वार्ड 28 नाम इतिहास के पन्नों में स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा उनका मकशद पार्षद बनकर क्षेत्र की जनता को केवल न्याय व् उनके हक की लड़ाई लड़ते हुए सभी मूलभूत सुविधाएँ दिलाना है जिसके लिए वह सदेव अपने कार्य के प्रति वचनबद्ध रहेगें

Comments are closed.