[post-views]

SPO बढाने के बाद अपराध पर लगाम लगा पाई पुलिस ? : वशिष्ठ गोयल

59

गुड़गांव (अजय) : गुरुग्राम में पुलिस द्वारा वर्तमान में बढाये गये स्पेशल पोलिस ऑफिसर की भर्ती करने के बाद सबसे बड़ा यह सवाल उठता है कि क्या पुलिस इन SPO की भर्ती करने के बाद गुरुग्रामे में अपराधों पर लगाम लगा पाई है जोकि एक बड़ा सवाल खड़ा होता है उक्त सवाल नवजन चेतना मंच के संयोजक वशिष्ठ कुमार गोयल ने बोलते हुए कहा उन्होंने कहा कि महिलाओं के साथ बढ़ते अपराध तथा शहर में दिन प्रति दिन बढती ट्राफिक जाम की समस्यां, चोरी, बाइक चोरों की बढती घटनाएँ तथा जगह जगह मारपीट तथा गोली चलने के मामलों में आज भी कोई कमी नजर आती नही दिख रही है जिस पर पुलिस को स्पष्टीकरण देना चाहिए उन्होंने कहा कि शहर में चोरों का आतंक बढ़ता जा रहा है। प्रतिदिन दस से अधिक वारदात हो रही हैं। बुधवार को भी विभिन्न थानों में 14 मामले दर्ज किए गए। अधिकतर मामले बाइक चोरी से संबंधित हैं। बाइक चोरी करके ही बुधवार रात एक बदमाश सोहना की तरफ जा रहा था। रास्ते में जब सोहना क्राइम ब्रांच की टीम ने पकड़ने का प्रयास किया तो उसने गोली चला दी। इससे हवलदार रामबीर बाल-बाल बचे। उनकी शिकायत पर सोहना सिटी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। उसकी तलाश जारी है।

 

Comments are closed.