[post-views]

हमले के बाद भी श्रधालुओं की भीड़ का आतंक के मुंह पर तमाचा : निशांत राघव

90

PBK News, 13 जुलाई (अजय) : भोंडसी निवासी निशांत राघव कहते है कि यात्रियों पर हमले करके श्रद्धालुओं के होसले कम नही हो रहे है यात्री फिर भी उसी गति के साथ भोले के दर्शन के लिए आगे बढ़ रहे है यह निडरता ही देश लोगों का आतंकियों के मुंह पर बड़ा तमाचा है सरकार को धार्मिक स्थलों की सुरक्षा एजेंसी को और कड़ी करने की आवश्यकता है जिसकी वह केंद्र सरकार से मांग करते है

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में हुए अमरनाथ यात्रियों की बस पर आतंकी हमले ने देश को दहलाने का कार्य किया है। इस घटना में 7 अमरनाथ यात्रियों की मौत हो गई और लगभग 15 यात्री घायल हुए हैं। घायलों में से 3 यात्रियों की हालत गंभीर है जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। रिपोर्ट के अनुसार जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग के बटेंगों में ही गुजरात की बस पर आतंकवादियों ने फायरिंग की। मारे गये 7 अमरनाथा यात्रियों में 5 यात्री महिलाएं हैं। शिव भक्तो पर हुए इस हमले की पक्ष व् विपक्ष दल कटु शब्दों में निंदा कर रहे है

Comments are closed.