[post-views]

चुनाव जीतने के बाद भी जनता के साथ हमेशा खड़े रहेंगे राज बब्बर : वर्धन यादव

1,718

गुरुग्राम, 11 मई (ब्यूरो) : वरिष्ठ युवा कांग्रेस नेता वर्धन यादव ने मशहूर फिल्म अभिनेता और गुरुग्राम लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी राज बब्बर के पक्ष में जनसंपर्क करते हुए उन्हें भारी मतों से विजई बनाने की अपील की। वर्धन यादव ने कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं गुरुग्राम लोकसभा क्षेत्र से पार्टी के प्रत्याशी राज बब्बर हर वक्त जनता के बीच रहेंगे। वर्धन यादव ने कहा कि राज बब्बर ने जनता के सामने हकीकत बयां करते हुए बहुत बड़ी बात कही। उन्होंने कहा कि जनसंपर्क के दौरान यह बात सामने आ रही है कि राव इंद्रजीत सिंह चुनाव जीतने के बाद जनता के बीच से गायब हो जाते हैं। वर्धन यादव ने कहा कि यह सर्वथा सत्य है। राव इंद्रजीत सिंह के समर्थक भी ऐसी बातें कई बार कर चुके हैं कि जब भी जनता को किसी आपातकालीन संकट में कोई जरूरत होती है, अथवा विकास संबंधी किसी बात पर चर्चा करनी होती है तो राव इंद्रजीत सिंह के पास समय नहीं रहता, कई बार देखा गया है कि कार्यकर्ताओं से मिलने के लिए राव साहब अपने आवास पर भी समय नहीं दे पाते हैं। ऐसे प्रतिनिधि की जरूरत क्या जो वक्त पर जनता के काम ही नहीं आए। वर्धन यादव ने कहा कि समय परिवर्तन का है, आज हरियाणा की जनता विभिन्न समस्याओं से जूझ रही है जिसका निदान अब भाजपा के पास नहीं है। एकमात्र कांग्रेस ही ऐसी पार्टी है जो जनता की बातों को प्राथमिकता देती, है, उनका सहयोग करती है और समाज के सभी वर्ग के लोगों को साथ लेकर चलती है। इसलिए गुरुग्राम की जनता से निवेदन है कि लोकतंत्र की रक्षा के लिए कांग्रेस को भारी मतों से विजई बनाएं।

Comments are closed.